हास्य-कविता
(मुख्य पेज - bejodindia.in / ब्लॉग में शामिल हों / हर 12 घंटे पर देखिए - FB+ Bejod / यहाँ कमेन्ट कीजिए)
तुम इश्क करने की सोचते हो नादान हो क्या
उसे अपना बनाना चाहते हो नादान हो क्या
फिर फोन मैसेज व्हाट्सएप व चैटिंग करोगे
वक्त बर्बाद करना चाहते हो नादान हो क्या
जब छोड़ कर जाएगी तुम अश्क बहाओगे
तड़प कर जीना चाहते हो नादान हो क्या
तुम्हारे खून ए जिगर से वह मेहंदी रचाएगी
ज़हर ए जुदाई पीना चाहते हो नादान हो क्या
तुम्हारी हँसी खुशी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी
पागल सा हँसना चाहते हो नादान हो क्या
रात भर उसकी याद में जुगनू को देखोगे
मजनू सा मरना चाहते हो नादान हो क्या
इश्क का समंदर होता है बहुत ही गहरा
उसमें डूब जाना चाहते हो नादान हो क्या
तुम खूब पढ़ो लिखों शोहरत हासिल करो
अपनी नाक कटाना चाहते हो नादान हो क्या.
.......
कवि- अमीर हमज़ा
कवि का ईमेल आईडी - nirnay121@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com