Thursday, 21 May 2020

निष्पक्ष बयान /कवि - वेद प्रकाश तिवारी

कविता 

(मुख्य पेज - bejodindia.in / ब्लॉग में शामिल हों / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod  / यहाँ कमेन्ट कीजिए




यह सिर्फ भ्रांति है कि
कविता होती है 
कवि की कल्पना मात्र 
जिसे वह देता है कलम की धार
पर कविता की वास्तविकता 
जुड़ी है उस दर्द या पीड़ा से 
जिसके अनुभव से गुजरा है कवि
चाहे वह अपनी हो या पराई 
या हो शामिल 
संपूर्ण मानव समाज 
या जुड़ा हो प्रकृति का कोई पहलू
इसी को अपनी लेखनी से 
कवि देता है मूर्त रूप 
यदि पाठक निष्पक्ष भाव से 
करे विचार 
तो कविता बोल उठेगी 
कि तुम भी हो कहीं ना कहीं 
मुझमें शामिल 
कविता रखती है अपनी गरिमा 
वह नहीं करती पसंद ओछापन
नहीं बंध सकती छंदों में 
तब तक 
जब तक कि वह न गुजरी हो 
किसी गहरे अनुभव से
कविता समेटे रहती है 
अपने में सुख-दुख 
उम्मीद, संवेदना ,दर्द,
शक्ति और प्रोत्साहन जैसे 
अनछुए पहलुओं को 
तभी तो अत्यंत पुरानी कविता भी 
हर युग में लगती है जीवंत । 
........

कवि - वेद प्रकाश तिवारी 
कवि का ईमेल आईडी - vedprakasht13@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com