Saturday 16 May 2020

"मजबूर हैं पर मजबूत हैं"और अन्य कविताएँ / युवाकवि - जगदीप सिंह मान 'दीप'

दो कविताएँ

(मुख्य पेज - bejodindia.in / ब्लॉग में शामिल हों / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod  / यहाँ कमेन्ट कीजिए




 मजबूर हैं पर मजबूत हैं 

लाॅकडाउन की आफत ने, मजदूरों को किया बेसहारा
जीवन जीना मुहाल हुआ, क्या करे मजदूर बेचारा?
दृश्य बड़ा भयावह है, देखने में लग रहा है न कुछ न्यारा 
कोरोना महामारी से परेशानियाँ उठा रहा है मजदूर वर्ग सारा
सिर पर गठड़ी रखकर चल पड़े, जेब में नहीं बचा किराया
फिर भी पग-पग पे पीड़ा उठाकर, घर पहुँचने का बीड़ा उठाया
चलने पर मजबूर हुए, ध्यान धरा अपनी मंजिल पर
हम किसके आगे गुहार लगाएं? 
कौन हमारी सुनता है?
         ये कैसी लाचारी?

  अरे! कोरोना‌
तू ही तो ले आया है हमारे जीवन में बेकारी
दिन का चैन गया, रातें हो गई हैं और ‌अंँधियारी
भंँवर का बना बवंडर, मन के महल हो गए खंडहर
टूट गया आशियाने का बंबू, छूट गया साया का तंबू 
साइकिल रिक्शे  को ही घर बनाकर, बीबी बच्चों को ले चला घरबारी
भूखे प्यासे ही निकल पड़े पथ पर, पैदल ही करने लगे सवारी
इनको पता है इस पथ पर कांँटे ही कांँटे हैं
पर इनके दुखों को कब किसने बाँटे हैं?
सब्र का बांँध टूट गया है, संकट के बादल मंडराए
चना चबा चबाकर पीकर पानी, जैसे-तैसे दिन-रात बिताए
हिम्मत की हुंकार भरी है, मजबूत मनोरथ से मंजिल की तैयारी
परेशानियों का पहाड़ देखकर, चल पड़ी है मजबूरी की लारी
कुछ रास्ते में रह गए, कुछ ने मजबूत कदमों का लिया सहारा
मजबूर हैं पर मजबूत हैं 
वाह! रे निर्माता तू , आज भी नहीं हारा..।

     
 ‌‌ सवेरा

मिटा अंँधेरा
हुआ सवेरा
क्षितिज में लाली छाई
हरी घास पर शबनम ने
चांदी सी परत चढ़ाई
खिल उठे वन उपवन
फूल कलियांँ मंद-मंद मुस्काई
पक्षी कलरव करने लगे
सरिताओं ने कलकल की धुन सुनाई
भंँवरों ने गुँजार किया
तितलियांँ रस लेने आई
सुबह-सुबह की ताजी हवा ने, सबका मन मोह लेने की कसम खाई
किरणों ने जाल बिछाया
उषा ने ली अंगड़ाई
अरे! आलसी, आलस्य त्यागो
उषा पनघट पर पानी भरने आई
जागो धरतीपुत्रो जागो
अपने-अपने कर्मों में कर्मशील हो जाओ
मिटा अंँधेरा
हुआ सवेरा
जागो जागो जागो..।
....
कवि - जगदीप सिंह मान 'दीप'
परिचय- हिन्दी शिक्षक, राजकीय बाल वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाडपुर,  दिल्ली
शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, भारत।
ईमेल आईडी- jagdeepmaan1044@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com