Monday 16 November 2020

भाई दूज पर कविता / कवयित्री- मंजु गुप्ता

 कविता


स्नेह, प्रेम, निर्भय, सुरक्षा का भाईदूज महापर्व पर  सभी भाइयों को शुभकामनाएँ !  सभी  भाइयों को लौकिक सुख के साथ अलौकिक सुख मिले।

उन्हें उपहार स्वरूप ये मुक्तक प्रस्तुत हैं-

शैशव का पर्व  संग चलता 

रोली तिलक में प्रेम पलता

दीर्घायु रहे भैया मेरे 

दुआओं का दीप है जलता।1


भाई मेरा तुलसी दल है,

भैयादूज का ये प्रेम-पल है,

तुझ को बहना शीश नवाती ,

संकट में तू ऊर्जा, बल है ।2


संसार के सभी भाइयों को भैयादूज मुबारक


रीति , रिवाजों पे टिके, जगजीवन संसार  ।

मातु सिखाए जन्म से, भातृ-बहन त्यौहार ।।


बचपन हमने संग में,  भैया ! जीया खूब ।

खुशियों की दुनिया मिली, भर मस्ती में डूब।। 


आजा भाई मैं  तिलक, करती तुम को आज ।

पावन रिश्ता प्रेम का,  करता तुझ पर  नाज।।


सदियों से यह रस्म ही, लाती मंगल आस ।

 बहना, भाई  प्रेम की, ताकत अरु विश्वास।। 


मैके जाने के समय, भाई स्वागत  द्वार ।

भाई जैसा है  नहीं, दूजा इस संसार ।।


चक्र खुशी का घूमता , कहते  मंजू ख्बाव 

जीए मेरे भ्रात सब , लाखों बरस जनाब ।

.........


कवयित्री - डॉ मंजु गुप्ता 

पता - वाशी, नवी मुंबई

Monday 2 November 2020

ऑनलाइन कक्षाएँ/ कवयित्री - सुमन यादव

 कविता 

(मुख्य पेज - bejodindia.in / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod )



वह मुस्कराहट वह हँसी 
वह  धीमी बातों की फुसफुसाहट 
अब ना सुनाई देती है 
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |
वह डस्टर वह चॉक 
वह पुस्तकें वह कापियाँ 
वह पुस्तकालय वह प्रयोगाशाला 
अब ना नजर आते है |
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

वह खेल का मैदान 
वह घंटी की आव़ाज 
वह आधी छुट्टी, वह कैंटिन के पकवान 
वह कोलाहल, वह शोरगुल 
अब ना उत्पन्न होते है |
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

वह संगीत,वह नृत्य 
वह हस्तकला का कालांश 
वह चित्रकला, वह मानचित्र 
अब अदृश्य से लगते है |
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |
वह विद्यालय का परिवेश 
वह चंचलता, वह नटखट पन 
वह मीठे मधुर स्वर 
वह निश्चल सा प्रेम 
अब ना महसूस होते है |
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

अब तो नजर आते है 
विद्यार्थीयों के छोटे-छोटे छायाचित्र 
एक चौखट में मानो प्रतिबिंब स्वरुप 
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

वह तमाम तकनीकी यंत्र 
जिनके प्रयोग पर कभी टोका करती थी 
आज उसी के समक्ष उपस्थिति पर जोर देती हूँ |
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

वह असावधान से,नटखट बच्चे 
कैमरे के समक्ष, सावधान नज़र आते है |
अभिभावक एवं शिक्षक के बीच 
लाचार नजर आते है |
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |
वह तमाम पीपीटी एवं वीडियो 
अनेकानेक शिक्षण विधा ,भाषिक खेल 
कुछ नाकाम नजर आते है | 
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

वह जिज्ञासु बच्चे 
कुछ शांत नजर आते है 
निगाहें नीचे किए 
व्हाट्स अप वेब के आसार नज़र आते है | 
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

प्रश्न पूछने पर क्या कहा ,
सॉरी, नॉट एबल टू हियर ,मे बी सम नेटवर्क प्राब्लम ,
और कभी-कभी लॉगआउट हो जाते है |
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |

विचलित हो, विवश हो 
अपने आप को ही समझाती हूँ 
शिक्षा के क्रम को आगे बढाती हूँ 
क्योंकि अब ऑनलाइन कक्षाएँ चलती हैं |
......
कवयित्री - सुमन यादव 
कवयित्री का ईमेल आईडी - sumankyadav6@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com

Saturday 31 October 2020

यह वक़्त बड़ा बेमानी सा है / कवि - चन्देल साहिब

कविता 

(मुख्य पेज - bejodindia.in / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod )



यह वक़्त बड़ा बेमानी-सा है

फ़िक्र न कर गुज़र जाएगा।

जैसा बीज है तुमने बोया

वैसा ही तू फल  पाएगा।

मत कर भविष्य की चिंता

पल पल यह तुझे सताएगा।

यह वक़्त बड़ा बेमानी-सा है

फ़िक्र न कर गुज़र जाएगा।


मत कर गुनाह मन बावरे

कल तू भी फिर पछताएगा।

ईश्वर में श्रद्धा व विश्वास रख

ख़ुशियों का दिन भी आएगा।

तू दीपक की तरह जलता रह

ग़म का तिमिर ख़ुद मिट जाएगा।

यह वक़्त बड़ा बेमानी-सा है

फ़िक्र न कर गुज़र जाएगा।

.....

कवि - चंदेल साहिब
पता - हिमाचल प्रदेश 
कवि का ईमेल आईडी - vikkychandel90@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com


Monday 26 October 2020

प्रसिद्ध लघुकथाकार डॉ.सतीशराज पुष्करणा का विदाई समारोह दि. 18.10.2020 को सम्पन्न

जो आपको गम्भीरता से नहीं लेता उससे किनारा कीजिए

(मुख्य पेज - bejodindia.in / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod )




8 अक्टूबर 2020 की दोपहर लेख्य मंजुषा के सदस्यों के लिए एक ऐसा पल था जिसमें वे सभी अत्यंत प्रसन्न भी थे और दिल से उदास भी। ये प्रसन्न और उदास शब्द एक साथ विरोधाभास प्रकट कर रहे  हैं, पर वो क्षण ऐसा ही कुछ था, लेख्य मंजुषा के सभी सदस्यों के लिए। 

अपने अभिवावक से मिल कर कोई खुश कैसे न हो पर जब वो क्षण उनके बिदाई में बदल जाए तो उदासी स्वतः घेर लेगी । 

लघुकथा के पितामह आदरणीय 'सतीशराज पुष्करणा' जो लेख्य मंजुषा के अभिवावक भी हैं अपना समय वर्षों पटना और यहाँ के साहित्यकार को समर्पित कर अपने छोटे परिवार पत्नी और बच्चों के पास अपनी जीवन संध्या में जाने का निर्णय लिए। साहित्य को समर्पित अपने जीवन में वे सदैव साहित्यकारों के साथ घिरे रहे अतः वे अकेले थे कहना उचित नहीं पर वास्तविकता को झुठलाया भी तो नहीं जा सकता। उम्र के इस पड़ाव पर वे पत्नी और बच्चों के साथ समय गुजरेंगे ये हम सभी को खुशी दे रहा था पर अब हर पल जब कोई विचार-विमर्श करनी हो तो हम उनके समक्ष झट नहीं पहुँच पाएँगे ये भावना हमें अंदर से कमजोर कर रही थी। यही कारण था कि सभी के  मन उदास थे पर कोई अपनी आँखों को नम करना नहीं चाह रहा था क्योंकि हम सभी का ये मानना था कि हम उन्हें विदा नहीं कर रहे। ये मात्र उनके आवास का स्थान परिवर्तन है।

इस सुखद वेला में  वरिष्ठ कवि आदरणीय 'भगवती प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ कवि आदरणीय मधुरेश शरण, आदरणीय ध्रुव कुमार, आदरणीय मृणाल आशुतोष,आदरणीया अनिता राकेश उपस्थित थीं।

सबसे आत्मीय पल तो वो था जब आदरणीय सतीशराज पुष्करणा के मधुर और आत्मीय व्यवहार से सभी उनके परिवार के सदस्य बन गए थे। कोई उन्हें बाबा,कोई बाउजी, कोई भैया कह संबोधित कर रहा था। आज उन्होंने बातों ही बातों में अपने कार्य की प्रक्रिया पर थोड़ा प्रकाश डाला। उनकी कार्य शैली को सुन हमें बहुत प्रेरणा मिली। अपने अति व्यस्त जीवन में भी उन्होंने कभी किसी को किसी कार्य के लिए ना नहीं कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपकी मदद की गुहार  सुन कह देता है कि अभी बहुत व्यस्त हैं तो समझ लीजिए आपकी बात को वो गम्भीरता से नहीं ले रहा। कम शब्दों में उन्होंने जीवन-दर्शन पर भी प्रकाश डाल दिया। 

इस तरह की छोटी-छोटी अनेक शिक्षाप्रद बातें बताते रहे। सभी उनकी ओजस्वी वाणी को सुन ऐसे भाव विभोर हुए की किसी को समय का ख्याल ही नहीं रहा। सभी उनके साथ अपने हृदय के उदगार को व्यक्त करते चले गए। तभी किसी की नजर घड़ी पर गई और सभी को एहसास हुआ कि आज पितामह पर सिर्फ मेरा अधिकार नहीं, उन्हें और भी कई हमारे जैसे परिवार से मिलना है। फिर विदाई की औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर हम उनके साथ होटल के परिसर में आए। सभी तब-तक खड़े रह गए जब-तक उनकी कार विदा न हुई।

इस पूरे कार्यक्रम में लेख्य मंजुषा की अध्यक्ष आदरणीय 'विभा रानी श्रीवास्तव' कैलिफोर्निया से हमारे बीच जुड़ी रही। भारत में दिन के 12 से 3 का समय कैलिफोर्निया की अर्धरात्रि। अर्धरात्रि में भी विभा दीदी लगातार जुड़ी रही जैसे वो हमारे साथ पटना में ही हों। उनके साथ-साथ कुछ और सदस्य थे जो ऑन लाइन जुड़े हुए थे जैसे आदरणीय राजेन्द्र पुरोहित, आदरणीय कल्पना भट्ट, आदरणीय संगीता गोविल, आदरणीय पूनम देवा आदि।

..................

आलेख - प्रियंका श्रीवास्तव 'शुभ्र'
प्राप्ति माध्यम का ईमेल आईडी - lekhyamanjoosha@gmail.com
प्रतिक्रिया हेत इस ब्लॉग का ईमेल अअईडी - editorbejodindia@gmai.com






Wednesday 14 October 2020

आँगन / कवि - ज्योतिवर्द्धन

 कविता 

(मुख्य पेज - bejodindia.in / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod )



बचपन का वो आँगन अब पुराना हो गया है,

वहाँ रहता न कोई तो अब अनजाना हो गया है।

दरवाज़े का रंग कुछ उखड़ सा गया है अब,

घर की चकाचौंध पर थोड़ा दाग आ चुका है।

हम जाते है हर साल घर बस एक बार,

फिर पूछते है, ये कोना कहाँ से आ गया है?

नौकरी दूर में सही पर घर की महक बुलाती मुझ को

यह सुगंध आज के बच्चों को है क्या पता।

हम अब रुकते कहाँ एक जगह?

 शहर में भी घर है, पर छाँव कहाँ हैं?

बगीचे में बैठने का वो ठाँव कहाँ है?

रात सुकून की थी और नज़ारे थे जवां,

यहाँ तो सितारे भी रिश्वत पर मुस्कुराते हैं ।

आधुनिकता ने मेरे शहर को भी रौंदा है,

जहाँ थे खाली खेत वहां अब इमारतों का बसेरा है।

हमें बचपन में अलग ही आजादी थी

मुझसे पूछो कितने की एक पतंग आती थी।

अब वहां भी सबका घरों में हो गया है बसेरा

 मिलना खुलना अब शहर सा हो गया है।

पहले पड़ोसी दोस्त कहलाते थे

 सुख दुःख में साथ निभाते थे।

आज की पीढ़ी थोड़ी होशियार हो गयी है

अपनी बातें अपने तक ही सीमित रहती है

गांव में भी छा रहा है शहर का नशा

 पड़ोस में कौन आया किसको पता।

वो घास पर पटिया बिछा कर बैठना

अंतराक्षी और नयी पुरानी बातें करना

सबके दुःख सुख में संयोग 

और अतिथि सत्कार को आतुर।

 कहाँ गईं वो पुरानी रस्म

 जिसमें सम्मान बड़ों का गहना था

हम संस्कार उनसे ही सीखते

और तमीज़ को बातों में संजोते थे।

ऋतु अनेक आते हैं पर वो दिन कब आएगा

 जब पूरा परिवार साथ में समय बितायेगा।

...

कवि - ज्योतिवर्द्धन
कवि का ईमेल आईडी - jyotivardhan12@gmail.com
 प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com

Tuesday 13 October 2020

बेटियाँ / कवि - मनोज कुमार अम्बष्ठ

कविता

(मुख्य पेज - bejodindia.in / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod )



सबके लिए प्यारी होती हैं बेटियाँ,

लोगों की चाहतों में होती हैं बेटियाँ,

सम्मान के लायक होती हैं बेटियाँ,

सभी घर की लक्ष्मी होती हैं बेटियाँ।


खुशी में है बेटियाँ गम में भी बेटियाँ

हर वक़्त में साथ निभाती है बेटियाँ,

पिता का प्यार हो या माँ की ममता

हर बात बखूबी समझती हैं बेटियाँ।


कई रूप में अपना परिचय देती हैं बेटियाँ

खुद को कई बंधनों में बांधती हैं बेटियाँ

कभी बहन, कभी पत्नी, माँ बनकर

रिश्तों को कुशलता से निभाती हैं बेटियाँ।

....

कवि - मनोज कुमार अम्बष्ठ
छायाचित्र - हेमन्त दास 'हिम' की बेटी का पुराना चित्र
कवि का ईमेल आईडी - mkambastha@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com

Friday 9 October 2020

बेटी हूँ, घर छूटा है / कवयित्री - कंचन झा

कविता 

(मुख्य पेज - bejodindia.in / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod )



मुझे बुला ले

फिर से अपनी

बगिया में

क्रंदन करने को


फिर से आंगन

की मिट्टी में

छम-छम कर

पायल बजने को


मेरे बाबा

की गलियों में

फिर से 

धूम मचाना चाहूँ


मन की हिरणी

दौड़ लगाए

बीत गया जो

पाना चाहूँ


कितने आगे

कितनी दूर।

भागा ये

जीवन काफूर


बढ़ते बढ़ते

राहों में

सुख दुख

कई बटोरे मैंने


पर जो खोकर

आई हूँ।

उसे भुला ना

पाई हूँ।


काश जो कोई

जतन कर पाती

फिर उस पल में

लौट मैं जाती।


हीरे, मोती

दुनियाँ, खुशियाँ

सब झूठी लगती हैं 

सखियाँ


मेरा बचपन

छूट गया जो

उसे 

भुला ना पाऊँगी


बेटी हूँ

घर छूटा है

पर

मन से

छूट ना पाऊँगी।

...

कवयित्री - कंचन झा 
कवयित्री का ईमेल आईडी - kjha057@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com