Sunday 3 May 2020

युवा कवयित्री मीनाक्षी डबास 'मीनू' की कविताएँ - "रिमझिम रिमझिम" और अन्य

कविताएँ
(मुख्य पेज - bejodindia.in / ब्लॉग में शामिल हों / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod  / यहाँ कमेन्ट कीजिए




1 रिमझिम रिमझिम

रिमझिम रिमझिम
बरसे फुहार
मन नाचे मेरा
करे पुकार l
रिमझिम रिमझिम
बरसो पानी
भू पर लिख दो
फिर नई कहानी
रिमझिम रिमझिम
कदम बढ़ाए
डालों को तुम
चलो भिगोए l
रिमझिम रिमझिम
मद्धम मद्धम
मिट्टी के कण में
बस जाओ
रिमझिम रिमझिम
नाच नाच के
नदियों से तुम
आन मिलो, अब
रिमझिम रिमझिम
कूद फांद के
चट्टानों से भिड़ जाओ
रिमझिम रिमझिम
नाच नाच के
बच्चों का भी
जी बहलाओl
,,,,,

2 मोबाइल देवता

मोबाइल जी आप तो हो सबसे बड़े देवता
आपके बिना तो किसी का न दिन न रात l
बच्चा बूढ़ा, नाटा, मोटा या कोई पतला
सब तुम में लीन, न करते किसी से बात l
आज चहूं सिर्फ आपकी ही चर्चा
आधीन हुआ मानव, तूँ बना सबका खास l
घर गृहस्थी संबंध सब तू ही जग में
अंगूठे के स्पर्श में देखो सिर्फ तेरा एहसास l
छूट गए माता पिता बंधु प्रिय सब
बना चहेता तू सबका स्मार्ट जीवक अंग l
सबके ही हाथों में तू प्रसाद हुआ अद्भुत
कर दिए दीप पूजा ध्यान आती नमाज भंग l
एकांत मुस्काए एकांत रोए एकांत शांत है
साथ बैठे लोग फिर भी बना दिये अनजान l
किसी को किसी से न मतलब रहा अब
रिश्तो में भी बन बैठा तू रिश्तेदार महान l
दूर देशांतर की जिजीविषा में तूँ मुस्कान भरे
सूने घर परिवार में तूँ खुशियां लेकर आता l
दूर बैठों की बस तू ही एक आस बना
सभी काम बने बैठे तूँ जीवन आसान बनाता l
तू जगत का साक्षात देव बनकर
इस भू पर नए चमत्कार लेकर आया l
हर पल सब तेरा ध्यान करे पल पल
तू बन गया सबके जीवन का साया l
तेरे आगे बन बैठे सब नाते रिश्ते बौने
मानव को झूठ सच सब तू ही बुलवाता l
तेरा ही सहारा लेकर दुनिया चले अब
झूठ को सच सच को झूठ तू सब बनाता l
नन्हे नन्हे बाल मोहित तुम पर आंखें खो रहे
सब खेल में डूबे बना इनका भी प्रिय वरदान l
नादान दुनिया नहीं जानती मैं जानना चाहे
तूँ क्षरण करता जीवन तू है इतना महान l
घर में दो राह पाट दिए रिश्ते तूने बांट दिए
तू ही मियां बीवी के झगड़े झपट की मूल l
साथ-साथ सामाजिक जीवन भूले सब
आज एक यंत्र के गुलाम सब कितने नादान l
मोबाइल तूँ वास्तव में है महामंत्र महायंत्र है
तू मायाजाल महाकाल जिससे सब अनजान l
,,,,,,

कवयित्री - मीनाक्षी डबास 'मीनू'
परिचय - (हिंदी प्रवक्ता) राजकीय सह शिक्षा विद्यालय पश्चिम विहार
शिक्षा निदेशालय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली
कवयित्री का ईमेल आईडी - hindijudwaan@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com