हाइकु - आजादी पर
(मुख्य पेज पर जाइये - bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर देख लीजिए - FB+ Watch Bejod India)
टूटी ज़ंजीरें सारी
खुला आकाश ।
ग़ुलामी छूटी
कैद से मिली मुक्ति
आजादी पाई।
दिन है ख़ास
पन्द्रह अगस्त का
अंग्रेज़ भागे ।
वीर सपूत
जान हथेली पे ले
शहीद हुये ।
जुनून चढ़ा
देशभक्ति महान
खून बहाया ।
जय भारत
तिरंगा फहराया
चढे शूली पे ।
वन्देमातरम्
देश से प्रेम हमें
क़ुर्बान जान।
...
वर्ण पिरामिड - अलका पाण्डेय
१)
ये
राखी
त्यौहार
प्रेमडोर
प्यारा बंधन
भाई बहन का
अटूट है बंधन ।
२)
है
राखी
का पर्व
रक्षा सूत्र
भाई बहन
प्यार से मिलते
त्यौहार है मनाते ।
...
१)
लो
हम
करते
वादा आज
सलामी देगे
वीर शहीदों को
राष्ट्रप्रेम की जय।
२)
है
आज
आजादी
पर्व न्यारा
ऊँचा रहे ये
तिंरगा हमारा
शहीदों को नमन।
...
कवयित्री - अलका पाण्डेय
पता - नवी मुम्बई (महाराष्ट्र)
पता - नवी मुम्बई (महाराष्ट्र)
कवयित्री का ईमेल - editorbejodindia@yahoo.com