लें प्रण
आओ
लें प्रण
आज सभी हम
मातृभूमि की रक्षा में
सर्वस्व समर्पित कर देंगे!
आओ
लें प्रण
अपने देश के
जल, जंगल, पहाड़
पर्यावरण की रक्षा में
सर्वस्व समर्पित कर देंगे!
आओ
लें प्रण
अपने देश का
रहे तिरंगा सदा फहरता
कहीं, कभी झुकने न पाये
सर्वस्व समर्पित कर देंगे!
आओ
लें प्रण
हो हर जन शिक्षित
सभी बेटियाँ रहें सुरक्षित
शांति, चैन, विश्वास हेतु
सर्वस्व समर्पित कर देंगे!
आओ
लें प्रण
सर्व धर्म समभाव हो
आपसी बढ़ता प्रेम भाव हो
विश्व में फहरे अपनी पताका
तभी मनेगा नित स्वतंत्रता दिवस!
तभी सार्थक स्वतंत्रता दिवस!
...
पता - देहरादून, उत्तराखंड
कवयित्री का ईमेल - bharati.bourai007@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल - editorbejodindia@yahoo.com