Tuesday, 20 August 2019

आज फिर जागा है प्रेम / कवि - अभिनव यादव

कविता

 (मुख्य पेज पर जाइये -   bejodindia.blogspot.com /  हर 12 घंटों पर देख लीजिए -  FB+ Watch Bejod India)



आज फिर जागा है प्रेम 
देश के लिए
सुना है कि
आजादी की तारीख आई है

रोज रोज
कौन जताता है प्यार 
देश के लिए
पर आज
आजादी की तारीख आई है

थक जातें हैं हम
हर दिन के काम से
उदास होते हैं हम
हर दिन के टकराव से
पर आज थोड़ा खुश हैं
 छुट्टी का एक दिन लाई है
आज आजादी की
तारीख आई है

कोसते हैं रोज
 अपनी ही धरती को
जिसने हमें भारतीयता की
 दिलवाई पहचान
पर आज तो जाग उठा है
देश पर अभिमान
वो क्या है न कि
आज आजादी की तारीख आई है.
....
कवि -  अभिनव यादव
परिचय - प्रथम वर्ष, आईटीएम बिजनेस स्कूल, खारघर (नवी मुम्बई)