Sunday 12 July 2020

कुछ मुक्तक और परिचय / कवि - विश्वम्भर दयाल तिवारी

मुक्तक

(मुख्य पेज - bejodindia.in / ब्लॉग में शामिल हों / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod  / यहाँ कमेन्ट कीजिए)





परिजनों से नहीं
अपनों से अधिक 
परेशान होता है ।
बुढ़ापा एक दिन
पायदान होता है ।

अपने दर्द की दवा
ढूँढ़ता है घर-बाहर
सब पर अधिक रखे
पर खुद पर कम ध्यान
एहसास में अपनेपन के
मान होता है ।

यौवन भूलकर
बचपन को ही
अब याद रखता है ।
वरिष्ठ नागरिक
होकर शहर में तो
गाँव याद करता है ।

मौसम बदलने से
कुछ बदलना
तो चाहिए ही
बरसात है तो
कागज की नाव
पानी में बहाने की
चाह करता है ।

व्याधि-विरोध-आतंक
कब रुकने वाले हैं ?
इलाज-सुरक्षा-हल 
हों सबके लिए यहाँ 
कि घर बचाने की नीयत
बुढ़ापा साथ रखता है ।
....

2. मेरा परिचय

कृषक पिता का पुत्र हूँ
मातृ गुरु का शिष्य ।
अभियांत्रिकी शिक्षा मेरी
लिखती रही भविष्य ।।

सेवानिवृत्ति अधिवर्षता
पद अभियंता मान ।
देव-तुल्य 'भाभा' मेरे
शोध-केन्द्र-अणु शान ।।

संग पत्नी की प्रेरणा
श्रीहरि कृपा के साथ ।
माँ वाणी की साधना
कागज कलम है हाथ ।।

कवि - विश्वम्भर दयाल तिवारी 
कवि का ईमेल आईडी - tewarivd@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editorbejodindia@gmail.com