Monday, 3 August 2020

आया आया झूम के सावन महीना (अंतिम सोमवारी के अवसर पर)

कविता

(मुख्य पेज - bejodindia.in / ब्लॉग में शामिल हों / हर 12  घंटे  पर  देखिए -   FB+  Bejod  / यहाँ कमेन्ट कीजिए)


आया आया झूम के सावन महीना
बहुत ही सुदंर, पवित्र,पावन महीना
भोले झुलाएँ, गौरा झूले झूलना
भोले शंकर को प्यारा सावन महीना 
आया आया झूम के सावन महीना

सावन मास शिवालय में, भक्तों की टोलियाँ 
ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर भक्त भरते  हैं झोलियाँ 
सावन के महीने में भोले का  लगता है भंडारा 
रुद्राभिषेक की देवालयों में  लगती है बोलियाँ 
आया आया झूम के सावन महीना

सावन सोमवार का महत्व बताते है 
सोमवार का व्रत करके स्वर्ग पाते है 
सावन मास व्रत करे, भोले देते वरदान 
शिव शिव जपने से, शम्भु की कृपा पाते है 
आया आया झूम के सावन महीना.
....
कवयित्री - डॉ. अलका पाण्डेय
कवयित्री का ईमेल आईडी - alkapandey74@gmail.com
प्रतिक्रिया हेतु इस ब्लॉग का ईमेल आईडी - editoebejodindia@gmail.com 

कवयित्री - अलका पाण्डेय