Tuesday 1 October 2019

आओ आज याद करे बापू के बलिदानों को / कवयित्री - अलका पाण्डेय

गांधी जयंती पर कविता

(मुख्य पेज पर जाइये -   bejodindia.blogspot.com /  हर 12 घंटों पर देखिए -  FB+ Watch)

बापू के किरदार में  रंगकर्मी जावेद अख्तर खाँ  (चित्र बेजोड़ इंडिया के धमाका पेज से)
आओ आज याद करे
बापू के बलिदानों को
सत्य अंहिसा की लाठी से
खादी वाली धोती से
अंग्रेज़ों को ललकारा था
देश प्रेम जगाया था
देश का बच्चा बच्चा जाग उठा था
बापू के क़दमों से कदम मिला चुका था
भारत माँ की रक्षा का लिया गया था प्रण
माँ को आजादी कराएंगे
जान पर खेल जायेंगे
बापूकी सत्य अंहिसा की बातें
आओ आज याद करे गांधी की बातें
घर-घर में चरख़ा पहुँचाया
चरखे के ताने-बाने से सूत बनाया
खादी की इस क्रांति  से
घ- घर में खुशहाली आई
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई
सबको आपस में गले मिलाया
एकता का रहस्य समझाया
गांधी की शांति और अमन से
डर गये सभी फिंरगी
नई चाल वो चलने लगे
घात पर घात करने लगे
फूट डाल शासन करने लगे
बापू का तब सर चकराया
यह रहस्य उन्हें जब समझ आया
भारत का नया इतिहास रचा
उठाई सत्य अहिंसा की लाठी
सत्याग्रह पर बैठ गये
काँप उठे तब सारे फ़िरंगी
सत्य प्रेम का पथ अपना कर
घर घर नव प्रकाश फैलाकर
बापू तुमने आजादी दिलाई
आओ आज याद करे
बापू के बलिदानों को.
...
कवयित्री - अलका पाण्डेय 
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल - editorbejodindia@yahoo.com