कविता
(मुख्य पेज पर जाइये- bejodindia.blogspot.com / हर 12 घंटों पर देखिए - FB+ Bejod)
जिंदगी एक सुहाना सफर है
अरमानों के ढेर में डूबा
हर एक पहर है
मुश्किलों से भरी ज़िंदगी
जैसे भंवर है
खुशी गम का सिलसिला ये
अद्भुत कहर है
अंधेरे में लक्ष्य ढूँढता
श्रम का शरर है
इफ़्तिख़ार की चाहत में
हर एक बशर है
बुलंदियों की ख्वाहिश में
हौसला ज़बर है
मोहब्बत की इनायत से
कायनात तर-बतर है.
........
कवयित्री - सुमन यादव
कवयित्री का ईमेल - sumankyadav6@gmail.com
परिचय - शिक्षिका, मुंबई
प्रतिक्रिया हेतु ब्लॉग का ईमेल - editorbejodindia@gmail.com