लखनऊ के शायर अशवनी उम्मीद और कवि राहुल द्विवेदी सम्मानित
(मुख्य पेज पर जाइये- यहां क्लिक कीजिए)
नवाबों और साहित्यिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध लखनऊ में अखिल भारतीय अनागतसाहित्य संस्थान ने अशवनी 'उम्मीद' लखनवी को अपनी मासिक काव्य गोष्ठी में सम्मानित किया।
गोष्ठी विभिन्न विधाओं के प्रत्येक रस से समृद्ध रहीं। वरिष्ठ रचनाकार एवं गोष्ठी के संस्थापक डा. अजय प्रसून ने अशवनी 'उम्मीद' लखनवी को अपना गीत संग्रह "कालजयी हम प्यास लिए" भी उपहार स्वरूप प्रदान किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता आचार्य ओम नीरव ने की। मुख्य अतिथि के पद पर नरेन्द्र भूषण एवं विशिष्ट अतिथि डा. सुरेश प्रकाश शुक्ल बनाए गए।
गोष्ठी में विशेष रूप से मुंबई से आये लखनऊ के ही मशहूर शायर अशवनी 'उम्मीद' एवं लखनऊ के प्रसिद्ध कवि व संचालक राहुल द्विवेदी स्मित सम्मानित किये गए।
गोष्ठी में डा. हरि फैजाबादी, मिज़ाज लखनवी एवं अन्य कई शायरों व रचनाकारों ने हिस्सा लिया एवं काव्य पाठ भी किया।
.......
सूचना स्रोत - अशवनी 'उम्मीद'
श्री अशवनी उम्मीद का ईमेल आईडी - meharotraashwani@yahoo.com
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com