Thursday, 4 July 2019

मनु कहिन (3) - रिव्यू मिटिंग

हे पार्थ, तूफान के गुजरने का इंतजार कर!

(मुख्य पेज देखिए- https://bejodindia.blogspot.com/ हर 12 घंटों पर देखें- FB+ Watch Bejod India)



जब से पता चला है कि बिग बॉस ने रिव्यू मिटिंग बुलाई है, ब्लड प्रेसर का पारा अचानक से नीचे गिर पड़ा। रिव्यू मिटिंग की बात पता चली नही कि ऐसा लगता है आप बीमार दिखने लगे हो। 

आप एक साथ कई रोगों से अपने आप को घिरा हुआ महसूस करने लगते हैं। काश कुछ जुगत भिड जाए जो रिव्यू मिटिंग से मुक्ति मिल जाए। 

स्पॉन्डिलाइटिस अलग मुंह उठाए सिर पर सवार हो जाता है। डायबीटीज - आपका सुगर लेवल  अचानक से फ्लक्चूएट करने लगता है। दिल की धड़कन तेज हो जाती है। 

आप रिव्यू मिटिंग के लिए चाहे कितना भी तैयारी कर लें, कितना भी सिमुलेट कर लें, बॉस का एक बाउंसर जो धीमी गति का बाउंसर भी हो सकता है, आपकी लय बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है। 

और कहीं बढियां लेंथ और लाइन वाली यॉर्कर का सामना करना पडा तो फिर तो भगवान मालिक ! कहीं आप बंगले झांकते हुए नजर न आने लगें। 

देखिए, अगर बडे साहब ने ठान लिया है कि आपका इम्तहान यॉर्कर एवं गुड लेंथ वाली बाउंसर से लिया जाए तो हे पार्थ, तूफान के गुजरने का इंतजार कर। घडी की ओर बार बार दृष्टि डाल। शायद समय जल्द गुजर जाए। पर, पता नही उस दिन - दिन बडा  क्यों हो जाता है! चाय की घूंट कड़वी सी क्यूं महसूस होने लगती है। समय मानो ठहर-सा जाता है। 

पर, अगर मिटिंग के दौरान बास ने आपके काम की सराहना कर दी तो ऐसी फिलिंग होती है मानो कोई जंग जीत लिया हो। आप भीड़ से अलग दिखने लगते हैं। एक आध इंक्रीमेंट भी ऐसी फिलिंग नही दे पाती है।
.......

आलेख - मनीश वर्मा
प्रतिक्रिया हेतु ईमेल आईडी - editorbejodindia@yahoo.com
लेखक का ईमेल आईडी - itomanish@gmail.com